Back Pain Remedies (By Vaidya Dinesh Kumar)

back pain

कमर दर्द में भारी वजन उठाते समय या जमीन से किसी भी चीज को उठाते समय कमर के बल ना झुकें बल्कि पहले घुटने मोड़कर नीचे झुकें और जब हाथ नीचे वस्तु तक पहुंच जाए तो उसे उठाकर घुटने को सीधा करते हुए खड़े हो जाएं।

कार चलाते वक्त सीट सख्त होनी चाहिए, बैठने का पोश्चर भी सही रखें और कार ड्राइव करते समय सीट बेल्ट टाइट कर लें।

ऑफिस में काम करते समय कभी भी पीठ के सहारे न बैठें। अपनी पीठ को कुर्सी पर इस तरह टिकाएं कि यह हमेशा सीधी रहे।

गर्दन को सीधा रखने के लिए कुर्सी में पीछे की ओर मोटा तौलिया मोड़ कर लगाया जा सकता है।


  • इन सब उपायों को अपना कर आप भी कमर दर्द से कुछ निजात पा सकते है। इन उपायों के बाद भी कमर दर्द से आराम न मिले तो खाली पेट किसी भी आयुर्वेदिक Dr. को दिखाकर ट्रीटमेंट कराये।

For Various Diseases

Find Us On facebook

FB Page

Visit Our Twitter Account,follow on Facebook and Twitter